sb.scorecardresearch
Published Oct 17, 2024 at 6:38 PM IST

India Canada Tension: तो क्या Nijjar की हत्या पर Justin Trudeau के पास कुछ था ही नहीं?

कनाडा का निज्जर प्रेम खत्म नहीं हो रहा है, वो बात अलग है कि वहां की जस्टिन ट्रूडो सरकार खुद इस मुद्दे पर बुरी तरह घिरती नजर आ रही है....वो निज्जर जिसे खालिस्तानी टाइगर फोर्स यानि केटीएफ के एक ऐक्टिव मेंबर के तौर पर पहचाना जाता था..वो निज्जर जिसे भारत ने भगोड़ा घोषित किया था...अब खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले को लेकर भारत-कनाडा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है... कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो मान ही नहीं रहे. उनके बयान और ‘तीखे’ होते जा रहे हैं. 

Follow: Google News Icon
  • share