Published Sep 19, 2024 at 11:21 AM IST
Mossad ने कैसे Hezbollah के Pager के अंदर लगाया बम, जानें हमले की पूरी कहानी
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच लेबनान और उसके हिजबुल्लाह लड़ाकों पर मंगलवार को एक नए किस्म के हमले ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. अचानक लेबनान और सीरिया के कई शहरों में धमाके होने लगे, सैकड़ों लोग जहा तहां गिरने लगे, सभी धमाके लोगों की जेब में हो रहे थे.. ये कम्यूनिकेशन डिवाइस पेजर थे जो एक के बाद क फट रहे थे.....