Published Sep 17, 2024 at 2:04 PM IST
Houthi विद्रोहियों ने Israel पर किया Ballistic Missiles से हमला , फेल हुआ Air Defense System | War
Israel अब चौतरफा युद्ध में घिर गया है । पहले Hamas, Iran , Hezbollah और अब Yemen के Houthi विद्रोहियों ने भी इजरायल पर हमला बोल दिया है । हूती विद्रोहियों ने इजरायल की राजधानी Tel Aviv पर लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी है । इस हमले में इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम आयरडोम फेल हो गया । ये हमला इतना जबरदस्त था कि एयर डिफेंस सिस्टम भी नहीं रोक पाया, और बैलिस्टिक मिसाइल इजरायल के सेंटर में जा गिरी। जिसके बाद से वहां सायरन धुन सुनाई पड़ने लगी है । सायरन बजने के बाद लोग सुरक्षित जगहों की ओर भागते नजर आए, हर तरफ अफरा-तफरी मच गई, लोग बेहद डरे और सहमे हैं । इस हमले की जानकारी इजरायल डिफेंस फोर्स की तरफ से दी गई है ।