Published Sep 23, 2024 at 12:52 PM IST
Hezbollah ने पहली बार Israel पर दागे 140 से ज्यादा मिसाइल,कांप उठे Benjamin Netanyahu
आसमान में उठता आग का बवंडर...धूं-धूं कर जलती गाड़ियां....सड़कों पर मचा कोहराम....ये भयावह मंजर जिसने भी देखा वो थोड़ी देर के लिए सहम गया । तबाही की ये तस्वीर आई है इजरायल से । हिजबुल्लाह ने इजरायल पर अब तक का सबसे खतरनाक हमला किया है । हमला इतना खतरनाक था कि पूरा इजरायल कांप उठा है । रविवार को हिजबुल्लाह ने जेजेरेल घाटी में 140 से ज्यादा रॉकेट और ड्रोन से हमला किया है । जिसके बाद इझरायल में अलर्ट जारी कर दिया गया । हमले की जानकारी इजरायली डिफेंस फोर्स यानी IDF की तरफ से दी गई है ।