कभी पेजर फट रहे हैं कभी वॉकी टॉकी सोलर तक फट रहे हैं और हिजबुल्लाह के लड़ाकों को डर रहता है की जिस रेडियो से गाना सुन रहे हैं ये भी न फट जाए ये हालात हो गए हैं क्योंकी लेबनान में पिछले दिनों जो कुछ हुआ है उससे पूरा लेबनान और हिजबुल्लाह हिल गया है इस हमले में करीब 2500 लोग घायल हुए हैं और करीब 40 से ज्यादा लोग मारे गए हैं जिसमें दावा किया जा रहा है की ज्यादातर हिजबुल्लाह के लड़ाके हैं इन हमले के बाद सबसे बड़ा हमला भी इजरायल ने किया ड्रोन अटैक कर हिजबुल्लाह के राकेट लांचर तबाह कर दिए यानी हिजबुल्लाह पूरी तरह से हिल चुका है हिजबुल्लाह कह रहा है ये सब इजरायल ने किया है इजरायल चुप है लेकिन अब हिजबुलल्लाह बदला कैसे लेगा