Published Oct 16, 2024 at 1:02 PM IST
German Ambassador Philipp Ackermann ने नई BMW में टांगे नींबू मिर्ची
German ambassador hung lemon and chilli in his car: भारत में कोई शख्स अपने घर में नई गाड़ी या कोई भी चीज लाता है तो सबसे पहले उसकी पूजा-पाठ की जाती है. पूजा करने के बाद गाड़ी के आगे नारियल फोड़ा जाता है और फिर इसे बुरी नजर से बचाने के लिए इसमें नींबू-मिर्ची लगाते हैं. भारतीय लोगों का मानना है इससे बुरी ताकतें दूर रहती हैं. हमारे देश की इन मान्यताओं के केवल भारतीय में ही नहीं, अब विदेशी राजदूत भी पूरी निष्ठा के साथ अपना रहे हैं.