Maj Gen (Re) GD Bakshi ने कहा कि BRICS Summit में कई गंभीर मुद्दों पर बात होगी । De Dollarization की वजह से America बौखलाया हुआ है, क्योंकि डॉलराइजेशन होने की वजह से अमेरिका का Dollar गिर जाएगा । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि BRICS की करेंसी पर ट्रेड होना चाहिए । Russia -India को सस्ते दामों पर तेल मुहैया करता है ।इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हमने रूस को काफी सामान हमने बेचना भी शुरू कर दिया है ।