Published Oct 8, 2024 at 6:09 PM IST
Gaza में 40 हजार ठिकानों पर बमबारी, Lebanon में भी हर तरफ तबाही, एक साल की जंग में सबकुछ तबाह? | war
इजरायल और हमास की जंग को एक साल पूरा हो गया है. इस एक साल की जंग में अब तक हर तरफ तबाही मची है. गाजा पट्टी से शुरू हुई ये जंग ईरान, लेबनान, सीरिया और और यमन तक जा पहुंची है. ऐसे में जानते हैं कि एक साल की जंग में किसे-कितना नुकसान हुआ?