ब्रजील के रियो डी जनेरियो में जी20 सम्मेलन में पहुंचे नेताओं का एक फोटोशूट कराया गया। जी20 फैमिली फोटोशूट के दौरान जो बाइडन फोटो से गायब दिखे। इतना ही नहीं कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो और इतालवी प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी भी वर्ल्ड लीडर्स की इस लाइनअप से गायब थे। ऐसा देखकर अमेरिका में बैठे अधिकारी तक चिंता में आ गए कि ऐसा क्या हुआ जो समिट के ग्रुप फोटो से बाइडन गायब दिखे । कुछ लोगों ने इन नेताओं की नाराजगी और विरोध को इसका कारण माना है।