बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हालात बद से बदत्तर हो गए है....एक तरफ जहां ये माना जा रहा था कि बांगलादेश में हालात सामान्य हो जाएंगे...लेकिन हो उल्टा रहा है...पहले मौजूदा यूनुस सरकार ने सबको साथ ले कर चलने का भरोसा दिया...उसके बाद वहां हिंदूओं पर. मंदिरो पर हमले शुरु हो गए....लेकिन अब बांग्लादेश अपनी ही आग में झुलस रहा है..