इजरायल ने अक्टूबर के आखिर में ईरान के ऊपर बड़ा हवाई हमला किया था, जिसमें ईरान की सैन्य सुविधाओं को निशाना बनाया गया। इस हमले का उद्देश्य ईरान के सैन्य ठिकानों और हथियारों के भंडारण स्थलों को नष्ट करना था, जो इजरायल के सुरक्षा के लिए खतरे का कारण बन सकते थे। इजरायल ने दावा किया कि यह कार्रवाई ईरान द्वारा क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाली गतिविधियों के खिलाफ की गई है। इसे इजरायल का ईरान पर सबसे बड़ा हमला बताया गया था, जिसमें 100 से ज्यादा लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया था।