Published Sep 27, 2024 at 1:20 PM IST
China की 400 करोड़ की Gaming App वाली साजिश बेनकाब, 25 करोड़ जब्त | online games | ED
भारत में गेमिंग एप का धंधा धल्लड़े से खूब फल-फूल रहा है...लेकिन इसके पीछे का काला सच सामने आने के बाद हर कोई हैरान है...गेमिंग एप की आड़ में मनी लॉन्ड्रिंग का खेल खेला जा रहा था...और इसके तार चीन से जुड़े होने की जानकारी सामने आई है....ED ने पहली बार गेमिंग एप के खिलाफ कार्रवाई की है ।