भारत से विवाद बढ़ाने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सबसे बड़ी मुश्किल में घिर गए हैं, जिसके चलते उनकी छुट्टी हो सकती है। जस्टिन ट्रूडो को अपनी पार्टी के भीतर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ लिबरल सांसदों ने जस्टिन ट्रूडो को पद छोड़ने के लिए 28 अक्टूबर तक की समय सीमा दी है। सांसदों ने कहा है कि अगर ट्रूडो टाइमलाइन के भीतर पद नहीं छोड़ते हैं तो उन्हें अंजाम के लिए तैयार करना चाहिए।