sb.scorecardresearch
Published Sep 16, 2024 at 12:52 PM IST

Bangadesh में बैठे आतंकी Jasimuddin Rahmani दे भारत को धमकी, बोला- 'चिकेन नेक काट दूंगा'

बांग्लादेश से सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बांग्लादेशी आतंकवादी ने भारत को धमकी दी है.उस शख्स का नाम जशीमुद्दीन रहमानी है. यह आतंकी संगठन अलकायदा का समर्थन करता है. इसके अलावा अंसारुल्लाह बांगला टीम का नेता भी है. आतंकी वीडियो में चिकेन नेक काटने, जम्मू-कश्मीर को आजाद कराने और बंगाल को अलग करने जैसी बात कहकर भारत को धमकी दे रहा है. 

Follow: Google News Icon
  • share