Published Nov 28, 2024 at 1:18 PM IST
Bangladesh में हिंदुओं पर अत्याचार, Muhammad Yunus का असली चेहरा आया सामने!
Bangladesh Muhammad Yunus: बांग्लादेश में बड़े खतरनाक नारे लग रहे हैं... बांग्लादेश में कहा जा रहा है कि इस्कॉन वालों को एक एक करके पकड़ो... और काट दो... काट दो... अल्लाह हू अकबर कहती हुई कट्टरपंथियों की भीड़ हिंदुओं के मोहल्लों पर हमला कर रही है... इन नारों की क्रोनोलॉजी समझिए... पहले बांग्लादेश में सत्ता बदली... तख्तापलट हुआ.. प्रधानमंत्री शेख हसीना को भगाया गया... फिर जमाते इस्लामी और कट्टरपंथियों ने सत्ता पर कब्जा किया..बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और अत्यचार की इतनी खबरें आ रही हैं कि भारतीय विदेश मंत्रालय तक को दखल देना पड़ा है।