sb.scorecardresearch
Advertisement
Published Nov 28, 2024 at 6:22 PM IST

Bangladesh में Hindu मंदिरों पर बढ़ा खतरा, ISKCON Temple पर लगा बैन! | Hinu Temple | Muhammad Yunus

Bangladesh में हिंदुओं पर आत्याचार हो रहे हैं । उनको देखकर लग रहा है कि हिंदुओं के खात्मे के लिए यूनुस की सरकार बहुत ही प्लानिंग के साथ काम कर रही है... हालांकि हिंदुओं की स्थिति जो आज है वो बांग्लादेश में कोई एक या दिन में उत्पन्न नहीं हुई, इससे पहले भी हिंदू कम्यूनिटी पर हमले होते रहे हैं... लेकिन बांग्लादेश सरकार और हिंदुओं के बीच एक संस्था हमेशा खड़ी रही और वो थी इस्कॉन... ISCKON के प्रभु चिन्मय दास हिंदुओं को एक कर रहे थे... हिंदुओं को जिहादियों का मुकाबला करने के लिए कह रहे थे... और इसलिए बांग्लादेश की सरकार ने चिन्मय दास को ही गिरफ्तार कर लिया... 

Follow: Google News Icon
  • share