Published Aug 26, 2024 at 11:17 PM IST
Balochistan Attack: GD Bakshi बोले- तीसरा विश्वयुद्ध करवाएगा Pakistan, पसंद नहीं है शांति
Balochistan Attack: पाकिस्तान वित्तीय समस्याओं के साथ आतंकवाद से भी जूझ रहा है. ये बात और है ये दोनों समस्याएं उसने खुद पैदा की है. दूसरे देशों में आतंकवादी भेजने के चक्कर में पाकिस्तान कर्ज के बोझ से धंसता जा रहा है. लिहाजा उसके अपने इलाके उसके कंट्रोल से बाहर जाते दिख रहे हैं. वहीं इस मामले पर डिफेंस एक्सपर्ट जीडी बख्शी ने पाकिस्तान का हाल बताया है.