ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर ने गले लगाकर किया PM मोदी का स्वागत, देखें VIDEO
पीएम मोदी रूस के बाद ऑस्ट्रिया दौरे पर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर ने गले लगाकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। इसके अलावा कार्ल नेहमर ने पीएम मोदी सेल्फी पोस्ट कर कहा कि ऑस्ट्रिया और भारत मित्र और साझेदार हैं।