Published Oct 10, 2024 at 12:36 PM IST
America के टैम्पा-बे में आएगा सदी का सबसे बड़ा तूफान, 5 लाख लोगों को हटाया गया
अमेरिका में फिर एक नया तूफान आने वाला है, जो 285 किलोमीटर घंटे की रफ़्तार के साथ आगे बढ़ रहा है... इस तूफ़ान का नाम है मिल्टन हरिकेन "मिल्टन हरिकेन और इसे सदी का सबसे खतरनाम तूफ़ान माना जा रहा है... अमेरिका में पिछले सिर्फ 10 दिनों में ऐसा दूसरी बार है... जब कोई बड़ा तूफ़ान आने वाला है... फ्लोरेडा में मिल्टन तूफ़ान को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है.... अमेरिका के नेशनल हरिकेन सेंटर ने मिल्टन हरिकेन को सबसे ज्यादा विनाशकारी तूफानों की केटेगरी 5 में रखा है, केटेगरी 5 के तूफ़ान में जान माल के भारी नुक्सान का खतरा ज्यादा होता है.