पब्लिश्ड Aug 1, 2024 at 11:16 PM IST

Wayanad Landslide: 13 साल पहले मिली थी चेतावनी ‘नक्शे से मिट जाएगा इलाका’, फिर भी किया गया नजरअंदाज!

Wayanad Landslide: वायनाड में इस वक्त त्राहि-त्राहि मची हुई है. लैंडस्लाइड्स की ऐसी भयानक तस्वीरें आ रही है जो दिल को झकझोर देने वाली है. महज 2 दिन में 282 से ज्यादा लाशें मिली हैं और 400 से ज्यादा लोग लापता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि 13 साल पहले ही वायनाड में आई इस त्रासदी को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई थी. वीडियो में आपको पूरा मामला बताते हैं. 

Follow: Google News Icon