sb.scorecardresearch
Published Sep 18, 2024 at 3:03 PM IST

Singrauli Police: BJP पार्षद ने थाने में पुलिस वाले को क्या कहा कि खुद ही वर्दी फाड़ दी Viral Video

ये वीडियो मध्य प्रदेश के सिंगरौली कोतवाली थाना के अंदर का है. जानकारी के मुताबिक सिंगरौली में नाली को लेकर विवाद चल रहा था. मामला थाने तक पहुंचा. नाली विवाद को लेकर टीआई के चेंबर में चर्चा चल रही थी.उसी दौरान पार्षद पति अर्जुन गुप्ता टीआई और नगर निगम के अधिकारियों के सामने ASI विनोद मिश्रा की वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगा. जिस वजह से ASI ने अपना आपा खोते हुए वर्दी फाड़ दी. ये मामला करीब आठ महीने पुराना बताया जा रहा है. लेकिन घटना का CCTV फुटेज अब सामने आया. जो काफी वायरल हो रहा है.वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में राजनीति भी गरम हो गई है. एमपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया के X हैंडल पर लिखा है कि- यह सत्ता की हनक है, भाजपा के पार्षद की धमक देखिए, एक वर्दीधारी को अपनी वर्दी फाड़ना पड़ गई . प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो हो गया है, अपराध अनियंत्रित है, अपराधी बेख़ौफ़ और पुलिस कहीं लाचार तो कहीं दबाब में है. इधर वर्दी फाड़ने के मामले में एसपी ने ASI पर कार्रवाई भी की थी. इसको लेकर सिंगरौली एसपी निवेदिता गुप्ता ने क्या कहा वो भी सुन लीजिए.. Singrauli Police: BJP पार्षद ने थाने में पुलिस वाले को क्या कहा कि खुद ही वर्दी फाड़ दी Viral Video

Follow: Google News Icon
  • share