PM Modi के सामने रतन टाटा ने जब हिंदी में दिया था भाषण। Ratan Tata Last Speech। Cancer Hospital
रतन टाटा के निधन के बाद सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो रतन टाटा की आखिरी पब्लिक स्पीच का है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ठीक से हिंदी ना आते हुए भी उन्होंने हिंदी में भाषण दिया। वीडियो में रतन टाटा कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मैं हिंदी में भाषण नहीं दे सकता, इसलिए अंग्रेजी में बोलूंगा...। कुछ देर अंग्रेजी में बोलने के बाद रतन टाटा खुद को रोक न सके। टूटी-फूटी ही सही, पर हिंदी में बोलने लगे। उम्र के असर के कारण उनकी आवाज में थरथराहट थी। वीडियो 28 अप्रैल 2022 का है। मौका था असम में कैंसर अस्पतालों के उद्घाटन का था। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शरमा भी मंच पर मौजूद थे। सरकार ने टाटा की हिस्सेदारी से इन कैंसर अस्पतालों का निर्माण कराया था इसीलिए रतन टाटा को भी आमंत्रित किया गया था.तब 84 वर्ष के रतन टाटा अनाउंसर की मदद से किसी तरह माइक पर आए और उन्होंने दिल से बातें कहनी शुरू कीं। उन्होंने असम में कैंसर अस्पतालों के उद्घाटन को राज्य के इतिहास का बड़ा दिन बताया। उन्होंने कहा कि आज असम दुनिया को बता सकता है कि इंडिया का एक छोटा स्टेट कैंसर का इलाज कर सकता है....। टाटा ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मोदी सरकार को मैं थैंक्यू बोलता हूं कि वे असम को भूले नहीं और मैं उम्मीद करता हूं कि यह स्टेट आगे जाएगा। भारत का झंडा और इंडिया आगे बढ़ेगा।