Indore Vegan Wedding: इंदौर के गिरीश शाह परिवार ने परंपरा से हटकर वीगन शादी का आयोजन किया। यह शादी न केवल सादगी और पर्यावरण संरक्षण का उदाहरण है, बल्कि पशु क्रूरता के खिलाफ भी एक सशक्त संदेश देती है। शादी में डेयरी-मुक्त पकवान, डिजिटल निमंत्रण, और बिना पटाखों और प्लास्टिक का उपयोग किया गया। शादी के समारोह में शाकाहारी व्यंजनों का विशेष ध्यान रखा गया, और परिवार ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी खाद्य पदार्थ या सामग्री जिस पर पशु आधारित उत्पादों का प्रयोग हुआ हो, उसका उपयोग न किया जाए। जानिए कैसे इस शादी ने दिखावे से परे सच्चे नैतिक मूल्यों को अपनाया।