Published Oct 3, 2024 at 11:43 AM IST
Israel-Iran War: Israel ने उतारे 4,65,000 रिजर्व सैनिक, Iran के छूटे पसीने! | War News
इजरायल पिछले साल 7 अक्टूबर से हमास को जड़ से ख्म करने के लिए बड़े कदम उठा रहा है.....जो उसके पड़ोसी लेबनान के आतंकी समूह हिजबुल्ला और हिजबुल्ला को पालने वाले ईरान को रास नहीं आ रहा....तभी तो हिजबुल्ला ने इज़रायल पर हमले किए तो इजरायल ने हिजबुल्ला चीफ का ही अस्तित्व खत्म कर दिया.....लेकिन आंतक के इस पर्याय के खात्मे के बाद ईरान को सबसे बड़ा झॉका लगा....जिससे उबरने के लिए ईरान ने 1 अक्टूबर की रात इजरायल पर करीब 200 मिसाइल दागे.....जिसको ईरान हिजबुल्ला और हमास चीफ की मौत का बदला बता रहा है.....लेकिन ईरान के इस हमले के बाद इजरायल शांत नही बैठेगा...और अमेरिका का खुला समर्थन मिलने के बाद....तो बिल्कुल नहीं......ये तो तय माना जा रहा है.....इजरायल की सबसे बड़ी ताकत उसकी खुफिया एजेंसी और उसकी सेना है.....