Israel-Iran War: PM Benjamin Netanyahu ने दे दी ईरान को खुली चेतावनी, कांप उठा हिजबुल्लाह!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और इजरायल की जनता को यहूदी नववर्ष 'रोश हशाना' की शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ने लिखा कि, ‘मेरे दोस्त नेतन्याहू, इजरायल के लोगों और दुनिया भर के यहूदी समुदाय को ’रोश हशाना' की हार्दिक शुभकामनाएं। नया साल सभी के जीवन में शांति, आशा और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।' मोदी ने यह संदेश हिब्रू और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखा, जो यहूदी समुदाय के प्रति उनके गहरे सम्मान को दर्शाता है। ‘रोश हशाना’ यहूदी धर्म का नया साल है, जो यहूदी कैलेंडर के तिशरी महीने के पहले दिन से शुरू होता है और इसे प्रार्थना और नए संकल्पों का पर्व माना जाता है। यह त्योहार आमतौर पर सितंबर या अक्टूबर में आता है और यहूदियों के लिए खास धार्मिक महत्व रखता है। रोश हशाना के दौरान शॉफर नामक सींग फूंका जाता है, जो आत्म-जागृति और आध्यात्मिक शुद्धिकरण का प्रतीक है। बता दें लोग एक-दूसरे को ‘शना टोवा’ कहते हैं, जिसका अर्थ है 'अच्छा साल हो।'