Gaza पर Israel का भीषण हमला जारी है । इस बीच IDF की तरफ से दावा किया गया है कि हमास चीफ याह्या सिनवार मारा गया है । इजराइली मीडिया ने सेना के सीनियर अधिकारियों के हवाले से बताया कि सिनवार की मौत हो गई है। वहीं, IDF की तरफ से भी इस बात की जानकारी दी गई है । सोशल मीडिया पर लिखा कि सिनवार का सफाया हो गया है । सिनवार वही शख्स था, जिसके आदेश पर पिछले साल 7 अक्तूबर को हमास के लड़ाके इजरायल के अंदर घुस गए थे । लड़कियों मासूम बच्चों का मर्डर किया. महिलाओं को घसीटकर उनके साथ बर्बरता की । आज वही आतंकी बारूद से छलनी पड़ा मिला ।