Published Oct 9, 2024 at 3:58 PM IST
Haryana Election Results 2024: कांग्रेस का सूपड़ा साफ, हार के बाद रोए Bhupendra Singh Hooda !
हरियाणा में बीजेपी ने हैट्रिक लगा दी है। राज्य में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। वहीं, हरियाणा चुनाव के नतीजे से कांग्रेस की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। हरियाणा चुनाव के नतीजे स्पष्ट होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के दो बार सीएम रह चुके भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया आई है। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जो रिजल्ट है उससे बीजेपी अचंभित है। उन्होंने कहा कि हम कई सीटें मामूली अंतर से हार गए हैं। हमें कई जगहों से शिकायतें मिली हैं और हम चुनाव आयोग से मिलेंगे। नतीजे हमारे लिए आश्चर्यजनक हैं।