sb.scorecardresearch
Published Nov 29, 2024 at 5:03 PM IST

Delhi Serial Blast: जब धमाके से दहल गई थी दिल्ली, 30 मिनट में 4 धमाके और दहल गया पूरा देश

वक्त में ज्यादा नहीं थोड़ा पीछे चलते हैं. साल था 2008 और तारीख थी 13 सितंबर. दिवाली की तैयारियां चल रही थीं. लोग अपने त्योहार में व्यस्त थे, लोगों की खरीदारी और त्योहार की खुशी में लोग लीन थे, वो वक्त था, जब लोग शॉपिंग के लिए दिल्ली के बाजारों में घूम रहे थे. लेकिन उनको क्या मालूम था कि ये दिवाली का त्योहार उनके मौत का त्योहार बन जायेगा.... और मौत उनका इंतजार कर रही है...महज 30 मिनट में राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 4 धमाके हुए, जिससे पूरा देश सदमे में आ गया..आज भी वो खौफनाक मंजर याद करके लोग रो पड़ते हैं. 

Follow: Google News Icon
  • share