sb.scorecardresearch
Published Sep 30, 2024 at 2:16 PM IST

Chudail Baudi Of Shimla: उलटे पांव सफेद कपड़ों में दिखती है महिला...!, क्या है सच? | Ghost

हिमालय की गोद में बसा हिमाचल प्रदेश अपने सुरम्य परिदृश्य, बर्फ से ढके पहाड़ और शांत घाटियों के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन कई ऐसे स्थान है जो असाधारण गतिविधियों, रहस्यमयी व भूत प्रेत की कहानियों के लिए जाने जाते हैं। ऐसी ही एक डरावनी कहानी छोटा शिमला से नवबहार की ओर जाने वाली सड़क स्थित चुड़ैल बावड़ी की है। इस सड़क पर अकसर हादसे होते रहते हैं। इन सड़क हादसों तक को लोग चुड़ैल बावड़ी से जोड़ कर देखते हैं। ऐसी किवदंती है कि सफेद साड़ी में लंबे बालों वाली महिला इस सड़क पर दिखती है। ऐसा भी कहा जाता है कि यहाँ रात या दोपहर में अपने आप वाहनों की गति धीमी हो जाती है। एक महिला रात वाहनों से लिफ्ट मांगती है।

Follow: Google News Icon
  • share