sb.scorecardresearch
Published Sep 27, 2024 at 2:21 PM IST

Chinese Garlic Disadvantages: चीनी लहसुन ने बढ़ाई भारतीयों की चिंता, कहीं आपने भी तो नहीं खाया?

चाइनीज लहसुन ने लोगों की चिंता बढ़ा रखी है.....चिंता ऐसी की मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया....कोर्ट में अधिवक्ता मोतीलाल यादव ने चीनी लहसुन को लेकर एक जनहित याचिका डाली है जिसपर कोर्ट ने चीनी और देशी लहसुन को कोर्ट में तलब कर लिया..फिर क्या था वकील साहब दोनो लहसुन लेकर कोर्ट पहुंचे..जहां इसको जांचा गया और अब आज यूपी के फूड सेफ्टी और ड्रग डिपार्टमेंट के चीफ को कोर्ट बुलाया गया है...अब फूड सेफ्टी और ड्रग डिपार्टमेंट के चीफ आज कोर्ट में दोनों तरह के लहसुन की जांच करेंगे.

Follow: Google News Icon
  • share