sb.scorecardresearch
Published Oct 21, 2024 at 11:04 AM IST

Bhopal News : DJ की तेज आवाज ने ली बच्चे की जान, चिल्लाती रही मां | Samar died due to dj sound

Bhopal DJ Tragedy: त्योहारों का समय है । हाल ही में दशहरा और नवरात्रि का पर्व गुज़रा है । प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़े बड़े जुलूस में बड़े बड़े वाहनों में DJ बजते हुए नज़र आए । लोग नाच रहे थे झूम रहे थे । इसी भीड़ में 13 वर्ष का मासूम समर बिल्लौरे भी खड़ा था । साईं बाबा नगर का रहने वाला समर अपनी माँ को कह कर गया था कि माँ मैं जुलूस देख कर आता हूं। 
 

Follow: Google News Icon
  • share