पब्लिश्ड Jun 7, 2025 at 6:19 PM IST

टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे के लिए मिले रोहित-विराट के replacement? टेस्ट सीरीज़ से पहले जमकर बरसाए रन

टीम इंडिया इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के लिए पहुंच चुकी है। 20 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की इस सीरीज़ से पहले दो प्रैक्टिस मैच इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले गए। इन मुकाबलों में 4 खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाज़ी कर रोहित और विराट की संभावित गैरमौजूदगी को भरने का संकेत दिया। केएल राहुल ने दूसरे मैच में 116 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 15 चौके और एक छक्का लगाया। करुण नायर ने पहले मैच में शानदार 204 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच में उनके बल्ले से 40 रन निकले। ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में 94 और 53 रनों की पारियां खेलीं, वहीं दूसरे मैच की पहली पारी में उन्होंने 52 रन बनाए। नीतीश रेड्डी ने पहले मैच में 7 रन और नाबाद 52 रन बनाए, साथ ही एक विकेट भी लिया। उनके नाम ऑस्ट्रेलिया में एक शतक भी दर्ज है।

Follow: Google News Icon