Published Aug 25, 2024 at 3:35 PM IST
IPL Team Mumbai Indians पर आफत ! SKY को मिली इस टीम की Captaincy का ऑफर | R Bharat
सोशल मीडिया पर एक वायरल दावे ने क्रिकेट प्रशंसकों के बीच हलचल मचा दी है। दावे के मुताबिक, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2025 में टीम की कप्तानी करने के प्रस्ताव के साथ सूर्यकुमार यादव से संपर्क किया है। सूर्यकुमार 2018 से मुंबई इंडियंस (एमआई) टीम का अभिन्न अंग हैं और केकेआर कथित तौर पर इसमें रुचि रखता है। व्यापार के माध्यम से उसे प्राप्त करना। इस अटकल के कारण कई सोशल मीडिया पोस्ट और सूर्यकुमार के टीम बदलने और केकेआर की कप्तानी संभालने की संभावना के बारे में चर्चा हुई। #suryakumaryadav #sky #mumbaiindians #mi #ipl #kkr #kolkataknightriders #rohitsharma #hardikpandya