टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा, जिसमें 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहले मैच से पहले ऋषभ पंत ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने वाइस-कप्तान बनने के बाद अपनी भूमिका को लेकर कहा कि वह ड्रेसिंग रूम में युवा खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। पंत ने कहा, 'सीनियर बनकर अच्छा लगता है लेकिन इसके साथ जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। हालांकि मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा हूं क्योंकि अभी कई मैच खेलने और बहुत कुछ सीखना बाकी है।'
उन्होंने टीम की तैयारियों पर कहा, 'अधिकतर मानसिक बदलाव होता है, कुछ तकनीकी बदलाव भी होते हैं। वनडे और टी20 में स्टांस थोड़ा ओपन रहता है, लेकिन इंग्लैंड में साइड-ऑन खेलना होता है। ऐसी बुनियादी चीजों में बदलाव करना होता है। शरीर के पास खेलना काफी मदद करता है।'
इस सीरीज में शुभमन गिल नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे, जबकि पंत नंबर-5 पर उतरेंगे।