Published Oct 11, 2024 at 11:14 AM IST
Rafael Nadal ने किया Tennis से Retirement का ऐलान, 22 बार का ग्रैंडस्लैम विजेता कब खेलेगा आखिरी मैच
Rafael Nadal retirement: दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. 22 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता ने गुरुवार को बताया कि नवंबर में डेविस कप फाइनल उनके करियर का आखिरी मैच होगा. नडाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके अपने संन्यास की जानकारी दी. नडाल के नाम 92 एटीपी टाइटल है. उन्होंने 22 ग्रैंडस्लैम जीते, जिसमें 14 फ्रेंच ओपन, 4 यूएस ओपन, दो ऑस्ट्रेलियन ओपन और दो विंबलडन खिताब है.