पटना एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की, जहां वैभव ने उनका आशीर्वाद पाने के लिए पैर छूए। इस दौरान वैभव के माता-पिता भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने इस खास मौके को सोशल मीडिया पर भी साझा किया। 14 साल के वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था। IPL 2025 में वैभव ने 7 मैचों में कुल 252 रन बनाए, जिनमें GT के खिलाफ 35 गेंदों में शतक भी शामिल था। इस सीजन उनका स्ट्राइक रेट 206.56 रहा और वे IPL के सबसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कुल 24 छक्के मारे।