Published Oct 21, 2024 at 6:45 PM IST
PAK Vs ENG: Rawalpindi Test से पहले सामने आई Pakistani Team की प्लानिंग, खुल गई पोल
Pakistan use heaters and fans to prepare pitch for Rawalpindi Test: दूसरे टेस्ट में थकी हुई, टूटी हुई पिच पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद, पाकिस्तान रावलपिंडी में गुरुवार को होने वाले निर्णायक मुकाबले के लिए सतह को इसी तरह की स्थिति में लाने के लिए हर संभव तरीका अपना रहा है. एक जोड़ी विशाल विंडब्रेक, दो बड़े आकार के पंखे और छह आंगन हीटर की मदद से. दूसरे टेस्ट से पहले मुल्तान में पिच की स्थिति को और खराब करने के लिए पंखे का इस्तेमाल किया गया था, जिसका उद्देश्य ऐसी सतह बनाना था जो पाकिस्तान के स्पिनरों को अधिकतम टर्न और ग्रिप दे सके। यह तरीका इतना सफल रहा कि उनमें से दो, नोमान अली और साजिद खान ने सभी 20 इंग्लिश विकेट चटकाए और घरेलू टीम ने 152 रन से जीत हासिल कर सीरीज बराबर कर ली.