sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Feb 4, 2025 at 3:53 PM IST

Maharashtra Kesari में जान का दुश्मन बना Wrestler, Police को करना पड़ा लाठी चार्ज, देखें Viral Video

अहिल्यानगर में 2 फरवरी को हुए इस टूर्नामेंट को देखने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल भी पहुंचे थे. इस बीच मैच में पुणे के पहलवान पृथ्वीराज मोहोल को मैट वर्ग के सेमीफाइनल में विजेता घोषित किए जाने के बाद उनके ऑपोनेंट पहलवान शिवराज राक्शे ने फैसले का विरोध किया. इसे लेकर रेफरी के साथ उनकी काफी बहस भी हुई और इस गुस्‍से में पहले तो उन्‍होंने रेफरी को कॉलर पकड़कर खींचा और फिर छाती पर लात मार दी. मुकाबला हारने वाले पहलवान यहीं नहीं रूका और उसन दूसरे ने अंक गंवाने को लेकर गाली-गलौज भी की. जिस वजह से टूर्नामेंट में अफरा तफरी मच गई और देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया. 

Follow: Google News Icon
  • share