Published Oct 14, 2024 at 6:35 PM IST
Indian Hockey में 2 Olympic Bronze के बाद नए युग की शुरुआत, Los Angeles में Gold पक्का!
Hockey India League Auction: भारतीय हॉकी टीम को अपनी कप्तानी में पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल दिलाने कप्तान हरमनप्रीत सिंह के लिए हॉकी इंडिया लीग की नीलामी के फ्रेंचाइज ने अपनी तिजोरी खोल दी. नीलामी के पहले दिन भारतीय मैंस हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. सूरमा हॉकी क्लब ने इस स्टार खिलाड़ी को सबसे ज्यादा कीमत 78 लाख रुपये में खरीदा. लीग के आगाज से पहले रिपब्लिक नेटवर्क के साथ बातचीत में हॉकी इंडिया के सेक्रेटरी जनरल भोला नाथ सिंह ने ऑक्शन के दौरान टीम इंडिया की प्लानिंग बताते हुए इस बात का भी भरोसा दिलाया कि अगले ओलिंपिक में गोल्ड आने वाला है.