पब्लिश्ड Jun 25, 2025 at 9:03 PM IST

गौतम गंभीर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया डराने वाला बयान, हाथ से जाएगी सीरीज!

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेज करना टीम प्रबंधन के लिए बेहद अहम है, खासकर जब इंग्लैंड सीरीज में अभी चार टेस्ट मैच और बाकी हैं। उन्होंने साफ किया कि हेडिंग्ले टेस्ट में हार का यह मतलब नहीं है कि बुमराह को तीन से ज्यादा मैचों में उतारा जाएगा। हेडिंग्ले में बुमराह ही एकमात्र भारतीय गेंदबाज थे जिन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान किया। अगला टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा, लेकिन गंभीर ने बताया कि यह तय नहीं हुआ है कि बुमराह चार में से कौन से दो मैच खेलेंगे।

Follow: Google News Icon