भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिडनी ODI में हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। रोहित शर्मा (121) और विराट कोहली (74) की 168 रनों की साझेदारी ने मैच पलट दिया। मैच के बाद कोच गौतम गंभीर ने दोनों की संयम और क्लास की सराहना की। रोहित शर्मा 202 रनों के साथ सीरीज़ के टॉप स्कोरर बने।