Published Sep 12, 2024 at 3:05 PM IST
Exclusive Interview: कैसी फिल्मों के शौक़ीन है Navdeep | क्या है खुश रहने का रोज? Paralympic Gold
भारतीय पैरा-एथलीट नवदीप सिंह ने शनिवार को 2024 पेरिस पैरालिंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता। नवदीप ने पुरुषों की भाला फेंक F41 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। प्रारंभ में, नवदीप ने रजत पदक जीता था, और शीर्ष स्थान ईरान के सादेघ बेत सयाह ने सुरक्षित किया था, लेकिन यह तेजी से बदल गया और भारतीय पैरा-एथलीट को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।