दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए अपने संभावित खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इन खिलाड़ियों में विराट कोहली का नाम भी शामिल हैं। साल 2018 के बाद यह पहली बार है जब कोहली को दिल्ली की संभावित रणजी टीम में शामिल किया गया है। कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी 2012-13 सीजन में खेली थी। उस सीजन कोहली ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में शिरकत की थी। अब एक बार फिर भारत के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली को दिल्ली के रणजी ट्रॉफी संभावितों में शामिल किया गया है। हालांकि कोहली के रणजी ट्रॉफी में खेलने की संभावना कम ही है क्योंकी वह टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त होंगे।