Team India ने तोड़ दिए Cricket इतिहास के बड़े बड़े Records- Rohit, Jaiswal और Kohli का कमाल
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट के चौथे दिन का खेल काफी मजेदार रहा है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन फैन्स जितना ज्यादा निराश हुए होंगे, चौथे दिन उसकी काफी हद तक भरपाई भारतीय टीम ने कर दी है। भारत ने बांग्लादेश को पहले 233 रनों पर समेटा और फिर 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी। टीम इंडिया ने बैटिंग में तबाही मचाई और टेस्ट क्रिकेट में एक ही दिन पांच नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिए | भारत ने पहले टेस्ट इतिहास में सबसे तेज पचासे और सबसे तेज 100 रनों का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में तीन ओवर में ही बिना विकेट गंवाए 51 रन बना लिए थे, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सबसे तेज 50 रन हैं, वहीं 10.1 ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। इस तरह से भारत ने अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला।