टीम इंडिया का मिशन टेस्ट आज बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के साथ शुरू हो गया है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, शुबमन गिल और कोहली की आज बेहद खराब शुरुआत हुई. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी फैंस को निराश कर दिया. पहले दिन भारत के टॉप 3 बल्लेबाज रोहित गिल और कोहली पूरी तरह छाए रहे. रोहित शर्मा के बल्ले से जहां विराट कोहली के बल्ले से सिर्फ 6 रन निकले, वहीं शुभमन गिल अपना खाता भी नहीं खोल सके. इन सभी ने बांग्लादेश के 24 वर्षीय गेंदबाज हसन महमूद के हाथों विकेट गंवाया