रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मोहम्मद सिराज. सात साल पुराने इस रिश्ते को अब तोड़ने का समय आ गया है. आईपीएल 2025 के लिए किए गए ऑक्शन में आरसीबी की टीम ने उन्हें नहीं खरीदा और वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा बन गए. गुजरात टाइटंस ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपए में अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया है. ऐसे में साल 2025 में खेले जाने वाले आईपीएल में मोहम्मद सिराज लाल जर्सी में खेलते नजर नहीं आएंगे. फैंस को भी उस वक्त काफी ज्यादा हैरानी हुई. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक लंबा सा कैप्शन भी लिखा है.