IPL 2025 MEGA AUCTION: बिहार के 13 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख की कीमत पर खरीदा है. वैभव का बेस प्राइस 30 लाख था और अब वो पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. वैभव सूर्यवंशी हैं तो सिर्फ 13 साल के लेकिन उनकी बल्लेबाजी में दम है. हाल ही में वैभव इंडिया अंडर-19 टीम में खेले थे.जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. वैभव सूर्यवंशी ने 104 रनों की पारी सिर्फ 62 गेंदों पर खेली थी. उनके बल्ले से 14 चौके और 4 छक्के निकले थे. वैभव सूर्यवंशी को विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और इसीलिए उनपर आईपीएल में मोटा पैसा लगाया गया है.