Published Oct 8, 2024 at 1:44 PM IST
IPL 2025 Mega Auction से पहले 5 ओवर का टूर्नामेंट खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी | Hong Kong Cricket Sixes
Hong Kong Cricket Sixes, Team India: हांगकांग क्रिकेट सिक्सेज के आने वाले एडिशन में भारत हिस्सा लेगा. इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी जैसे अन्य खिलाड़ी पहले खेल चुके हैं. क्रिकेट हांगकांग ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. यह टूर्नामेंट 1 से 3 नवंबर तक टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा जिसमें 12 टीमें हिस्सा लेंगी. हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस 2024 इस टूर्नामेंट का 20वां संस्करण होगा. सात साल बाद टूर्नामेंट की वापसी हो रही है. 3 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में मुकाबले सुबह 8:30 बजे से शाम 6 बजे तक खेले जाएंगे.