IPL 2025 MEGA AUCTION: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन खत्म हो गया है. इस बार टोटल 577 खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा थे. इनमें से कुछ नाम ऐसे थे जिन्होंने इतिहास रच दिया. ऋषभ पंत के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए की बोली लगाई. मगर कुछ खिलाड़ियों की किस्मत फूटी रही. दूसरी दिन के ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार के लिए आरसीबी ने सबसे बड़ी बोली लगाई. बेंगलुरु ने उन्हें 10.75 करोड़ में खरीदा. वहीं दीपक चाहर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 9 करोड़ 25 लाख में खरीदा. हालांकि इस बीच कुछ नाम ऐसे भी रहे जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. दूसरे दिन के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा हाथ मारा. फ्रेंचाइज ने एक ऐसी बोली लगाई जिससे टीम को 16 करोड़ रुपए का फायदा हो गया.