Siddarth Kaul Retirement: टीम इंडिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाली पोस्ट के ज़रिए भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। कौल ने 2018 में भारत के लिए पदार्पण किया और तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर चार विकेट लिए। पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए, सिद्धार्थ ने 88 प्रथम श्रेणी मैचों में 26.77 की औसत से कुल 297 विकेट लिए। उन्होंने अपने करियर के दौरान 17 बार पांच विकेट लिए।